लोकेशन

लोकेशन:– विद्यालय अक्षांश 30.022 और 78.690 के देशांतर पर दिल्ली के उत्तर में 270 कि.मी. कांसखेत के पास घंडियाल नामक एक छोटे गाँव में, ब्लाक काल्जीखाल, जिला पौड़ी गढ़वाल में स्थित है। यह स्कूल अदम्य हिमालय की सुरम्य पर्वत श्रृंखला की गोद में बना हुआ है। कोटद्वार से सड़क मार्ग के द्वारा आसानी से घंडियाल पहुचा जा सकता है। यह सड़क गुमाखाल, सतपुली और बनेख से होकर गुजरती है। डांडा नागराजा और मुंडेश्वर यहा से लगभग 15 किमी की दूरी पर हैं और आसानी से सड़क मार्ग से यहा पहुचा जा सकता हैा डांडा नागराजा से पवित्र गंगा के दर्शन किये जा सकते हैं। खुली धूप वाले दिन में, चौखम्बा, त्रिशूल इत्यादि जैसी कई हिमालय की चोटियों को यहा से निहारा जा सकता है।