भूमि:- दो नाली भूमि 02/05/2003 को ₹40,000 (₹20,000 प्रति नाली) के हिसाब से श्री अनिल कुमार, पुत्र स्वर्गीय श्री बच्चन सिंह, ग्राम-घंडियाल, जिला – पौड़ी गढ़वाल से खरीदी गयी और उसी दिन सब रजिस्ट्रार जिला पौड़ी से इसे पंजीकृत करवाया गया।
बुनियादी ढांचा:- विधायक निधि के तहत भूमि पर एक दो मंजिला स्कूल भवन बनाया गया। इमारत की निर्माण की कुल लागत ₹4,56,000 है। यह निधि उत्तराखंड राज्य के तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्री नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा प्रदान की गयी थी और इमारत का उद्घाटन 13 सितंबर 2004 को माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया।