हमारे बारे में
हेराल्ड जूनियर अकाडमी एक पहल है जिसमें समाज के निचले स्तर पर मौजूद बच्चों को उत्तम शिक्षा देना और उनमें नैतिक मूल्यों कासंचारण करना है। यह एक गैर-लाभाकारी संस्था है प्राथमिक रूप से इसका गठन घंडियाल में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए किया गया है जो किपौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लाक में स्थित है। इसकी स्थापना 1984 में इसके संस्थापक श्री सुशील गोसांई पुत्र स्वर्गीय श्री जगत सिंह गोसांई, ग्राम-डंगू, विकास क्षेत्र कल्जीखाल, जिला-पौड़ी गढ़वाल, के द्वारा की गई थी।
प्रारम्भ से2000 तक स्कूल नर्सरी से पाचवी कक्षा तक था।2001 में, स्वर्गीय श्री धीरेन्द सिंह रावत, पुत्र स्वर्गीय श्री सुल्तान सिंह रावत, ग्राम-ओल्ना, विकास क्षेत्र कल्जीखाल, संस्था के अध्यक्ष बने। उन्होने राज्य शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त करने के बाद स्कूल को आठवीं कक्षा तक की मान्यता दिलायी। साथ ही 07 सदस्यों की एक सोसाईटी का गठन किया गया और संस्था को सोसाईटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत पंजीकृत करवाया।